बाइक सवार बदमाशों ने टैंकर चालक से छीने रुपये

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन बुजुर्ग गांव निवासी टैंकर चालक से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बिलरियागंज थाना क्षेत्र में घटी है। टैंकर चालक मुहम्मद राशिद ने बिलरियागंज थाने पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।
टैंकर चालक मुहम्मद राशिद ने बताया कि वह शनिवार रविवार रात को मुगलसराय तेल डिपो से टैंकर लेकर आ रहा था तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा ओवर ब्रिज के पास रोकने का प्रयास किया। परंतु वह वहां से निकल गया। बिलरियागंज कस्बे में पहुंचा तो वह ओवरटेक करके हमारे टैंकर को रोक लिए और गाली गलौज देने लगे। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया। वही बिलरियागंज कस्बा पार करके बघैला के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास वह अपना टैंकर खड़ी कर दिया तभी दोनों आकर उसे मारने पीटने लगे और उससे 5 हजार रुपए छीनकर भीमबर की तरफ फरार हो गए। तहरीर मिलने के बाद बिलरियागंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *