महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदापुर गांव सभा में गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक चला रही युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को परशुरामपुर स्थित सरकारी अस्पताल में ईलाज हेतु लाया गया जहां डाक्टर ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जख्मी युवती का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान पूनम 25 वर्ष पुत्री स्व.सिद्धू राम निवासी चौकना रामचंदर थाना महराजगंज के रूप में हुई। पूनम गोंदापुर में समूह शौचालय में काम करती थी। दुर्घटना के समय सफाई कर गोदापुर से अपने घर जा रही थी। युवती की बाइक में टक्कर मारने वाले बाइक पर सवार दोनों युवकों का नाम आकाश साहनी पुत्र चिंतामणि और लाखेंद पुत्र मिठाई बताया जा रहा है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र