बाइक सवार बदमाश दूल्हे के पिता से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया क्षेत्र में लोहरा के उमंग मैरेज हॉल में अंबेडकर नगर से आई बारात में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मैरज हॉल के मुख्य द्वार पर खड़े दूल्हे के पिता से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गये। यह वारदात उस समय हुई जब दूल्हे के पिता विवाह समारोह की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे और मैरज हॉल के गेट पर खड़े थे।
अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर निषाद अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में स्थित उमंग मैरज हॉल में अपनी बेटे की बारात लेकर आए हुए थे। लगभग 9 बजे रात्रि उमंग मैरज हॉल के गेट पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार ने उनके हाथ में रखे बाइक को छीनकर अंबेडकर नगर की तरफ फरार हो गए,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए, सीओ बूढ़नपुर सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और जांच तेजी से चल रही है। पीड़ित परिवार अंबेडकर नगर से बारात लेकर अतरौलिया आया था, जहां यह घटना घटी। घटना के बाद विवाह समारोह की खुशी गम में तब्दील हो गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित ने बताया कि मेरे बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए थे और दो अज्ञात बदमाश झपट्टा मार कर छीन ले गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस के साथ ही एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी। पुलिस वीडियो और सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। अभियुक्तों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *