रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय के पास हाइवे पर शुक्रवार की पूर्वाह्न डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव निवासिनी भानुमति देवी पत्नी झुराली सिंह अपने पुत्र अखिलेश सिंह के साथ घर से बाइक पर सवार हो कर आजमगढ़ जा रही थी। आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर जगरनाथ सराय के पास ओवरटेक के चक्कर में बाइक डंफर से टकरा गयी। घटना में बाइक पर सवार महिला डंफर के पहिये के नीचे आकर कुचल गयी जबकि बाइक सवार दूर छिटक गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और डंफर को हिरासत में ले लिया। घटना से हाइवे पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा