मोहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार में छुट्टा पशु से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
गोसाई की बाजार निवासी राजेश गुप्ता 48 वर्ष पुत्र बैजनाथ गुप्ता की जनरल स्टोर की दुकान है जिसकी सामान की खरीदारी हेतु राजेश गुप्ता रविवार की रात बाइक से लालगंज जा रहा था। नंदी भौजी के पास मुख्य मार्ग पर अचानक छुट्टा पशु आ गया जिससे राजेश कुमार गुप्ता की भिड़ंत हो गई। राजेश गुप्ता बाइक लेकर गिर पड़ा उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाए। राजेश गुप्ता की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनीता देवी और बच्चों का करुण क्रंदन देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी।
रिपोर्ट-एसपी यादव