पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा के समीप अंबेडकर नगर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी बीच पिकअप सवार मौका देखकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इलफात गंज टांडा निवासी महमूद 23 वर्ष पुत्र शमीम रजा व लतीफ़ राइस 25 वर्ष पुत्र राईस अहमद रविवार को दिन में लगभग 12 बजे किसी कार्य से आजमगढ़ जनपद की तरफ एनएच 233 से जा रहे थे कि टोल बचत करने के लिए लोहरा गांव से एनएच 233 पर अज्ञात पिकअप जैसे ही तेज रफ्तार से चढ़ी की मोटरसाइकिल सवार को बगल से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, जिससे मौके पर ही दोनों गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घायलों के परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए। वहीं दोनों घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *