आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना अंतर्गत बैठौली चौराहे से बाईपास रोड पर 500 मी. पहले पेट्रोल पंप के पास हाफिजपुर की तरफ से आ रहे बाइक चालक और बैठौली की तरफ से जा रहा ऑटो रिक्शा की आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार और बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गए। बाइक भी बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बाइक सवार दोनों युवक जिसमें एक का नाम राजू 25 वर्ष दूसरा बाईक चालक शुभम 28 वर्ष दोनों चचेरे भाई थे और कहीं से सपनहर थाना मेहनगर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बैठौली चौराहे से 500 मीटर पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से एक ऑटो अचानक पेट्रोल पंप पर बिना इंडिकेटर और हाथ दिए घूम गया जिससे बाइक और ऑटो दोनों आपस में टकरा गए जिससे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसी आटो में घायल युवकों को लाद कर निजी चिकित्सालय ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही परिजन हॉस्पिटल के लिए घर से रवाना हो गए थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार