अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक भोगईचा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौराहरदो गांव निवासी अरुण कुमार 30 वर्ष पुत्र स्व.नंदलाल बाइक से अपनी ससुराल अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहोरा जा रहा था। अहिरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास भोगइचा में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया और एंबुलेंस के इंतजार में वह मौके पर तड़पता रहा। काफी इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाई जहां उसकी स्थिति को गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनो द्वारा मृतक के शव को अहिरौला थाने पर लाया गया जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद