अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वाराणसी-लुंबिनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदनपुर के पास गुरुवार की रात लगभग 10 बजे आात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के ग्राम लहनपट्टी निवासी 35 वर्षीय दुर्गेश विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा उस समय एक अन्य युवक के साथ अपनी रिश्तेदारी रसड़ा, बलिया निवासी रिश्तेदार के यहां से तिलकोत्सव सेघर आ रहे थे। गदनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से जैसे ही गांव के रास्ते पर मुड़े कि अंबेडकर नगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक पर पीछे बैठे लगभग 32 वर्षीय युवक श्यामसुंदर पुत्र फूलचंद निवासी भोराजपुर खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दुर्गेश का एक पैर ही शरीर से अलग हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल श्यामसुंदर को नजदीकी सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दुर्गेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्गेश तीन भाइयों में सबसे बड़े और फर्नीचर का कार्य करते थे। मृतक की शादी 2009 में मनीषा के साथ हुई थी। मृतक के एक पुत्र अंश व एक पुत्री परी हैं। मृतक की पत्नी मनीषा समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद