संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गाव के समीप मंगलवार की रात खड़े ट्रक में बाइक की भिड़ंत में 20 वर्षीय मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि उसका 22 वर्षीय साथी घायल हो गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां गांव निवासी 20 वर्षीय दीक्षित व अपने ननिहाल खरेवां में रहने वाला उसका साथी विकास 22 वर्ष निवासी खेतासराय, जौनपुर रात में बाइक से किसी कार्य से फूलपुर गए थे। वहां से रात में लगभग एक बजे वापसी के दौरान जैसे ही सरायमीर के फत्तनपुर गांव के पास पहुंचे कि पहले से खड़े ट्रक में टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही दीक्षित की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विकास घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को फूलपुर के ताहिर मेमोरियल अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया। मृतक चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का था। वह सरायमीर में मैकैनिक का कार्य करता था। ट्रक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव