पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत अली अहमद उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी चक तोफापुर थाना बिलरियागंज अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि बगवार नहर के पास पहुंचते ही आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रहा था की बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई और बाइक सवार वही गिरकर बेहोश हो गया वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बिलरियागंज थाने की पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय