रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठिया मझगावा के पास नेशनल हाईवे पर स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबहघने कोहरे के बीच वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के बासपुर गाव निवासी प्रवेश यादव 30वर्ष बाइक से सोमवार को सुबह सहीदवारा बाजार से नेशनल हाइवे के रास्ते आजमगढ़ की ओर जा रहा था। हाइवे पर कोठिया मझगावा के समीप बन रहे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आ कर जख्मी हो गया। सुबह कोहरे के चलते लोगो का आवागमन भी कम था। जब तक लोग मौके पर पहुचकर उपचार हेतु ले जाते दम तोड दिया। वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के पास मिले कागजात पर मोबाइल नम्बर के आधार पर शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी गयी। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा