डीजे लदे पिकअप से टक्कर के बाद बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल अंबारी मार्ग पर टिकुरिया गांव के समीप रविवार देर शाम पिकअप वाहन और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक पर पीछे बैठे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को फूलपुर के ताहिर मेमोरियल ट्रामा सेंटर ले गई। जहां से मृतक के शव को स्वजन बिना पंचनामा के ही घर लेकर चले गए और सोमवार सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर अस्पताल में भर्ती चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पवई थाना क्षेत्र के चकियां बाजार निवासी मोहम्मद यासीन छज्जोपट्टी गांव निवासी अंकुर 25 वर्ष को घर से बाइक चलाने के लिए साथ लिवाकर मार्टिनगंज अपनी रिश्तेदारी में गए थे। देर शाम ये दोनों घर के लिए निकले। बाइक को अंकुर चला रहा था। जैसे ही ये दोनों टिकुरिया गांव के समीप पहुंचे सामने से आ रही अनियंत्रित डीजे लदे पिकअप वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ये दोनों बाइक से छिटक कर पीछे से आ रही एक बस के नीचे आ गए और बस ने इन दोनों को कुचल दिया। इनकी बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पिकअप और बस दोनों के चालक अपने अपने वाहन को लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही माहुल पुलिस चौकी के कार्यवाहक इंचार्ज श्याम कुमार दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की सूचना दोनों के स्वजनों को देने के साथ ही साथ ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेस के माध्यम से फूलपुर स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अंकुर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। मृतक यासीन के तीन पुत्र है जो कि रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश में रहते है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *