फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर बाजार में गुरुवार की रात तीन लोगों ने थप्पड़ मारकर एक व्यक्ति की बाइक लूट ली। इस सूचना के दूसरे दिन पुलिस ने उसी बाजार से लावारिस हालत में बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता नशे की हालत में था और खुद ठीक से नहीं बता पा रहा था कि उसके साथ वाकई हुआ क्या था।
पीड़ित ने घटना कि जानकारी निजामाबाद पुलिस को दी, तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शिकायतकर्ता दीपक पुत्र रामदरश यादव निवासी कुशहां थाना सरायमीर ने बताया कि वह ऊंचागांव, थाना रानी की सराय से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। खुदादादपुर बाजार में दो-तीन लोगों ने थप्पड़ मारकर मोटरसाइकिल छीन ली। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया तों वहीं से मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद हुई।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव