लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज लहुआं मार्ग पर शनिवार की देर शाम कार की टक्कर से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। लालगंज से लहुआं की तरफ जा रही कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को चकिया भगवानपुर गांव के समीप टक्कर मार दी। संगम पुत्र रामसेवक निवासी बेलहरी थाना केराकत जिला जौनपुर अपने दो बच्चों अनुप्रिया 6 वर्ष नितेश 3 वर्ष के साथ मोटर साइकिल से अपनी ससुराल शहरी बंधा राम दवर राम (ससुर) के घर से वापस बेलहरी जा रहा था। चकिया भगवानपुर गांव के समीप कार बाइक की टक्कर हो गई जिसमे अनुप्रिया, नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद