पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से हुई टक्कर में बाइक में आग लगने से जहां बाइक जल गयी वहीं बाइक सवार की आग में झुलस कर मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक व बाइक की पहचान नहीं हो सकी।
शुक्रवार की दोपहर पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अपराह्न दो बजे जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक लेकर गिर गया और बाइक में तुरंत आग लग गई। आग लगने से बाइक सवार और बाइक आग का गोला बनकर जलकर खाक हो गए। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 112 और पवई थाना की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग बुझाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। शव और बाइक जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मौके से ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक की तलाश में लगी हुई है।
रिपोर्ट-बबलू राय