खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, तीन की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मित्र के घर भोज में शामिल होने के लिये जाते समय एक ही गांव के तीन युवकों की दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही गांव सहित संबंधित मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। हर तरफ करूण क्रंदन होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के चनैता गांव निवासी स्नातक का छात्र घनश्याम यादव 23 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था। इसके पिता घर पर रह कर खेती बाड़ी करते हैं। इसी गांव निवासी ओम प्रकाश 18 वर्ष पुत्र प्रदीप यादव दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। इनके पिता भी घर पर खेती बड़ी ही करते हैं तथा इसी गांव निवासी सोनू वर्मा 22 वर्ष उर्फ आदित्य पुत्र विष्णु वर्मा दो भाइयों चार बहनों में सबसे छोटा है एवं स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। इनके पिताजी खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। तीनों मित्र 24 नवंबर की शाम एक ही मोटर साइकिल से अंबेडकर नगर जिले के सिंहपुर गांव में अपने मित्र धनश्याम के घर एक भोज में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बसखारी थाना क्षेत्र अंबेडकर नगर के मोतिगरपुर तिराहे के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में उनकी मोटरसाइकिल पीछे से टकरा गयी जिससे तीनांे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से इन लोगों को जिला अस्पताल भिजवाई जहां पर डॉक्टरों ने इन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड एवं मोबाइल से बसखारी थाने की पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को दिया तो गांव में पूरी तरह से मातम का माहौल हो गया। एक साथ तीन घरों में रोने चिल्लाने से हर कोई दुखित हो गया। तीनों लोगों के घरों पर गांव के साथ-साथ क्षेत्र के लोग पहुंच कर अपना दुख जाहिर किया। एक साथ एक गांव में अगल-बगल तीन घरों में मृतकों के परिजनों के रोने चिल्लाने से पूरे गांव में रोने की ही आवाज सुनाई पड़ रही थी। देर शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो एक बार फिर पूरे गांव में लोग चिल्लाने लगे। हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी मृतकों के गांव में नहीं पहुंचा था। घटना के संदर्भ में बसखारी थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि कल दुर्घटना की सूचना मिलते ही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया एवं शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। इस संदर्भ में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *