फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी संजय पुत्र श्रवण उम्र करीब 28 वर्ष और उनके साथ चंदन पुत्र कल्पनाथ 24 मोटरसाइकिल से आजमगढ़ गए हुए थे। रात्रि करीब 10 बजे वापस अपने घर गंगापुर जा रहे थे कि फरिहा चौक के पास रोड पर लगे विद्युत पोल से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणो ने सूचना पुलिस को दी मौके पर चौकी इंचार्ज सौरभ त्रिपाठी पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं पर चंदन अभी अविवाहित था। एक साथ दो मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव