अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर मोहम्दाबाद मार्ग पर इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार युवक की बेसहारा पशु से टक्कर हो गयी जिससे युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सोमवार की रात्रि जीयनपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर इंटर कॉलेज के सामने अजमतगढ़ अपनी रिश्तेदारी से अपाची बाइक से वापस घर जा रहे जयप्रकाश यादव पुत्र अभय राज यादव उम्र 20 वर्ष सड़क पर चंगईपुर गांव में स्थित इंटर कॉलेज के सामने पंहुचा वहां सड़क पर बेसहारा पशु से जोरदार टक्कर हुई जिसमें युवक के सिर व गले में गंभीर रूप से चोट आ गयी। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए जीयनपुर में स्थित निजी नर्सिंग होम पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही परिजन युवक की मौत से स्तब्ध हो गए और लेकर पुनः वापस घर गए जहां सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया मृतक जयप्रकाश यादव दो भाइयों में सबसे छोटा था जो लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था मंगलवार की सुबह लखनऊ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जाना था किंतु रात में ही दुर्घटना में मौत हो गई। पिता सेना से सेवानिवृत होकर कुछ महीने पहले ही घर आए थे वही परिवार व गांव में कोहराम मच गया परिजनों ने दुर्घटना की बिना पुलिस को सूचना दिए मंगलवार की सुबह दोहरीघाट में अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट-फहद खान