सड़क दुर्घटना के बाद धू-धू कर जली बाइक

शेयर करे

अतरौलिया आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के केशवपुर स्थित पुल के पास मंगलवार की शाम दुर्घटना के बाद बाइक धू-धू कर जलने लगी। बीच सड़क पर बाइक जलता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि दो युवक अतरौलिया की तरफ से बूढ़नपुर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान एकाएक नीलगाय सड़क पर आ गया। नीलगाय के सड़क पर आ जाने से बाइक नीलगाय से टकराई और दोनो युवक बाइक से नीचे गिर गए। स्पीड ज्यादा होने के चलते बाइक फिसलते हुए आगे निकली। सड़क पर फिसलने के कारण चिंगारी निकली और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। हलांकि गनीमत यह रही कि दोनों युवक बाइक से पहले ही गिर चुके थे जिससे उनकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को चोटें आई हैं। फिलहाल दोनो युवकों की हालत ठीक है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक विपिन पुत्र रामबेलास कन्नौजिया निवासी कौड़िया जलालपुर और सिकन्दर निषाद पुत्र शिवनाथ निषाद निवासी कौड़िया तमरुआ बताए जा रहे हैं। घायल दोनों युवक अम्बेडकर नगर स्थित एक निजी महाविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे थे। दुर्घटना में जली बाइक कुछ दिनों पूर्व खरीदी गई थी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *