फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम इटकोहिया स्थित पेट्रोल पम्प के पास सुबह कार व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार इस्लाम की मौत हो गयी जबकि पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका इलाज फूलपुर में एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के चमावा गांव निवासी इस्लाम पुत्र इशहाक की शाहगंज में सौंदर्य प्रशाधन की दुकान है। सुबह ग्राम चमावा से अपने पुत्र के साथ होन्डा एक्टिवा से अपने पुत्र के साथ शाहगंज के लिए निकले और गाड़ी में तेल भरवाने के लिए इटकोहिया गाव स्थित पेट्रोल पंप की तरफ मूड़ गए और तेल भरवा कर पेट्रोल पंप से शाहगंज रोड पर जैसे ही निकले शाहगंज की तरफ से आ रही मारुति से आमने सामने टक्कर हो गयी। कार सवार वाहन के साथ भागे वही दुर्घटना की खबर पाकर थाने के सामने पुलिस ने ड्राइवर सहित वाहन को अपनी कस्टडी में ले लिया और घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी इस बीच ग्रामीण व अन्य वाहन से ताहिर मेमोरियल अस्पताल लाये जहा से डाक्टरो ने इस्लाम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहा रास्ते मे ही इस्लाम की मृत्य हो गयी परिजन शव लेकर घर चले गये दूसरे इस्लाम के अठारह वर्षीय पुत्र अर्सलान का इलाज ताहिर मेमोरिल में चल रहा है ।खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर थाने पर नही आई थी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय