आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय पासी विकास मंच द्वारा चक्रवर्ती सम्राट महाराज बिजली पासी की जयंती समारोह अमरेथू (तकिया) फूलपुर में फूलपुर शाखा द्वारा धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि रूप में भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट महाराजा बिजली पासी, पासी समाज के गौरव थे। उन्होंने देश से मुगल आक्रांताओ को भगाने का काम किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजनौर शहर की स्थापना का श्रेय बिज़ली पासी को दिया गया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सीतापुर जिले का नाम सीता पासी के नाम से जाना जाता है। पासी समाज मतलब ईमानदार, चौकीदार, पहलवान होता है। आज देश और प्रदेश की सरकार पासी समाज को आगे बढ़ाने में भी पूरा योगदान दे रही है। राजनीति में भी कई सारे लोग सांसद, विधायक, डॉक्टर, सिविल सर्विस में भी आगे बढ़ कर देश के विकास में योगदान दिया है। सभी लोग बेटियों को भी पढ़ाने का काम करें जिससे बिटिया अपने घर का मान तो बढ़ाएगी ही जब आपके घर से विदा हो कर दूसरे घर को जायेगी तो उस घर का भी मान सम्मान बढ़ाएगी। इसलिए पहले पढ़ाई फिर विदाई। इस अवसर पर डा. अभिषेक रावत, दिलीप सिंह बघेल, सूरज अग्रहरी, कैलाश पासी, अवधेश पासी, मिश्री लाल पासी, धर्मेंद्र पासी, आसरे, दिनेश कुमार, पूर्व प्रधान भानु पासी, डॉ.संजय पासी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार