चेतक प्रतियोगिता में बिहार के घोड़े ‘शिकारी बाबा’ ने मारी बाजी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंबेडकर नगर जनपद के रुस्तमपुर (गोविंद साहब) बाग में आयोजित स्व. लालजी सिंह स्मारक चेतक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीतेश पांडेय पूर्व सांसद अंबेडकर नगर ने किया।
प्रतियोगिता का प्रथम राउंड दो दांत के घोड़े से शुरू हुआ जिसमें गाजीपुर इंद्रपाल के घोड़े तूफान प्रथम, कुशीनगर के रूबी का घोड़ा मंगल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दूसरे राउंड के मुकाबले में गिरिजेश यादव गोरखपुर का घोड़ा प्रथम, सलाहुद्दीन बिलरियागंज का घोड़े सूरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में इंद्रपाल सिंह गाजीपुर के घोड़े तूफान ने प्रथम, गिरिजेश यादव गोरखपुर के घोड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ततपश्चात बड़े घोड़े के प्रथम चक्र में फरहान अहमद मोतीहारी बिहार का घोड़ा उस्मान प्रथम, दूसरे चक्र में विवेका पहलवान बढ़हा बिहार का शिकारी बाबा घोड़ा प्रथम, तीसरे चक्र में हरेराम मुखिया बक्सर बिहार का घोड़ा राकेट प्रथम। चौथे चक्र में मुन्ना सिंह बक्सर बिहार का घोड़ा क्रांतिवीर प्रथम रहा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बढ़हा बिहार निवासी विवेका पहलवान का घोड़ा शिकारी बाबा चालक शंभू प्रथम विजेता रहे। वहीं दूसरे नंबर पर मोतीहारी बिहार निवासी फरहान का घोड़ा उस्मान के चालक मनीष द्वितीय व तीसरे नंबर पर हरेराम मुखिया बक्सर बिहार निवासी चालक मकाउ का घोड़ा रॉकेट रहा।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि रितेश पांडेय द्वारा विजेता कप व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेतन प्रतियोगिता के आयोजक ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव व शैलेश सिंह पिंकू द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालक राजेंद्र सिंह मास्टर तथा मैच रेफरी पप्पू यादव, हरीश यादव, अमित यादव, राहुल सिंह, हीरा यादव रहे। इस मौके पर फूलचंद यादव, रामचंद्र जायसवाल, आनंद तिवारी, नीरज तिवारी, हीरा सिंह, प्रधान सत्येंद्र सिंह सोनू, जंग बहादुर, वीर बहादुर, संजय सिंह पहलवान, फूलचंद यादव, प्रतीक शुक्ला, आशु सिंह, देव सिंह, विपुल यादव, सोनू यादव, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *