बेटी की हत्या के बाद सदमे में बड़े पिता की भी मौत

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज में शुक्रवार को घटी दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। अपनी ही बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता की करतूत से जहाँ परिवार उजड़ गया, वहीं बेटी की मौत का सदमा सह न पाने पर उसके बड़े पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर पकड़ी खुर्द निवासी नीरज सिंह ने न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट में अपनी बेटी अक्षरा सिंह और उसके प्रेमी आदित्य सिंह को गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर वाराणसी रेफर किया गया। इलाज के दौरान अक्षरा की मौत हो गई, जबकि आदित्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही अक्षरा के बड़े पिता विजय बहादुर सिंह सदमे में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *