असहाय पच्चास छात्राओं को किया गया साइकिल वितरित

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैफी आजमी इण्टर कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर कालेज की छात्राआंे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस मौके पर 50 असहाय छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।
कैफ़ी आज़मी कन्या इण्टर कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बाद कन्या इण्टर कालेज छात्राओ ने आधुनिक परिवेश के परिधान पहनकर रैम्प पर चलकर बाम्बे दिल्ली अन्य शहरों की तरह रैम्प पर चल कर यह साबित किया फिल्मी हस्तियो की तरह हम भी रैम्प पर चलकर परिधानों का प्रदर्शन कर सकते है। इस प्रदर्शन को देख शबाना आजमी काफ़ी प्रसन्न हुई और कहा कि अब्बा की सच्ची इच्छा अब पूरी हुई अब्बा चाहते थे। महिलाएं आगे आये और महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले वह आज मुझे पूरा होता दिखाई दे रहा है हमारी बच्चियों का आज का प्रदर्शन सराहनीय रहा इसके लिए प्रज्ञा सिह और स्कूल की प्रधानाध्यापिका सबीना का बहुत बहुत आभार जितनी तारीफ की जाय कम है। अन्त में जन्म दिवस के अवसर गरीब असहाय परिवार की पचास छात्राओ को साइकिल का वितरण किया गया।
रिपोर्ट-चन्द्रमौली पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *