होली को लेकर BHU प्रशासन ने जारी की नोटिस, विरोध में छात्र-छात्राओं किया ये काम

शेयर करे

विश्वविद्यालय परिसर में सार्वजनिक स्थल पर होली खेलना, हुड़दंग, संगीत बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने नाराजगी जताई है। छात्र नेताओं ने जारी नोटिस का विरोध करते हुए छात्र-छात्राओं ने धूमधाम होली खेलने की बात कही हैं। बता दें कि चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने विश्वविद्यालय में होली उत्सव मनाने को लेकर नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा कि विश्वविद्यालय परिसर में सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होकर होली खेलना, हुड़दंग करना, संगीत बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद छात्रों ने इसका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया। एबीवीपी बीएचयू के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रशासन का बेतुका फरमान है। बीएचयू देश का सबसे बड़ा परिसर है। यहां विद्यार्थी अपना त्योहार नहीं मनाएंगे तो कहां मनाएंगे।

धूमधाम से होली खेलने का आह्वान

विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसे गैरजरूरी और बेतुके आदेश जारी करने के बजाए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। बाहरी व्यक्तियों द्वारा घटित घटनाओं पर तत्परता दिखानी चाहिए। होली के मद्देनजर अगर किसी विद्यार्थी पर कोई भी कार्रवाई होती है तो हम इसका समुचित विरोध करेंगे। वहीं बीएचयू सीवाईएसएस के कुलदीप ने कहा कि विश्वविद्यालय अगर होली खेलने पर कार्रवाई करेगा तो हम उसका विरोध करेंगे और उन्होंने सभी छात्रों से धूमधाम से होली खेलने का आह्वान किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *