अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को क्षेत्र के केसरी चौक पर बीएचएस सोनोग्राफी सेंटर एवं पैथोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.अमित सिंह (रमा हॉस्पिटल) ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए इस सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया।
सोनोग्राफी सेंटर में सेकेंड इको, नेक यूयसजी, एबीडी यूयसजी, टीवीयस, खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, कोविड जांच, एंडोस्कोपी, डिजिटल एक्सरे, कोलोनोस्कोपी आदि सारी सुविधाएं उपलब्ध है। मुख्य अतिथि डॉ.अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की सोनोग्राफी सेंटर खुलने से लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी जिसके लिए उन्हें आजमगढ़ या लखनऊ जाना पड़ता था। बीएचयस की संचालक डॉ.वर्तिका सिंह ने बताया कि यहां सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया गया है जिससे गांव गरीब सभी लोगों को सुविधा मिले। सुविधाओं के अभाव में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था अब सोनोग्राफी सेंटर के खुल जाने से लोगों को सभी सुविधाएं यहीं मिलेंगी। गरीब लोगों को जांच सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड धारकों को जांच सुविधाओं में प्राथमिकता मिलेगी। इस मौके पर डॉ. शिवाजी सिंह, सीएमएस एसके ध्रुव, डॉ.केसी जायसवाल, डॉ.मुकेश साहनी, डॉ.हम्मीर सिंह, डॉ.चंद्रगुप्त मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद