मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में पंचायत इंटर कालेज गौरा के मैदान में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने किया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ,
कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में भोपालपुर भदिया प्रथम, गौरा मेंहनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में भदिया की टीम प्रथम व जयनगर द्वितीय स्थान पर रही। वालीबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग बालक में बसिला प्रथम, खुटवा चक खुटवा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। फुटबॉल मैच बालक वर्ग में डीहा प्रथम व गौरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी उमेश कुमार ने खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, खेल शिक्षक पवन कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री पुरेंद्र यादव, पीआरडी के अशोक यादव, विकानू मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी