निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गंधुवई गांव में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया। भाजपा लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय दीपक सिंह आदि के हाथों भूमि पूजन कार्यक्रम विधि विधान से मंत्रोचार के साथ विद्वान पंडितांे द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया। 16 मई को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जनसभा होगी जिसके लिए भाजपा नेताओं द्वारा रातदिन कड़ी मेहनत की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व सांसद नीलम सोनकर, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय, संतोष गौड़, सूर्यनाथ सिंह, मनोज राय, जयप्रकाश सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, अखिलेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र