रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के मझगावा गांव मंे स्थित देव स्थली पर होने वाले श्रीशतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन हुआ। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे। आयोजक समिति के अमित सोनी ने बताया कि 25 मई से कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ होगा। मंगलवार को ध्वज पूजन के साथ ही महायज्ञ के लिए मंडप भी बनने शुरु हो गये। महायज्ञ में संगीतमयी प्रबचन प्रतिदिन विद्वानों द्वारा होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा