महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत देवरांचल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राजस्व ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम में प्रस्तावित पुलिस चौकी के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि पर विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की नींव रखी गई।
भूमि पूजन एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मंत्रोंचार व हवन कर किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का मनना है कि देवरांचल जैसे विकासशील क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि लोगों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।
उक्त पुलिस चौकी की मांग कई वर्षों से देवरांचल के लोग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने देवारा विकास सेवा समिति के नेतृत्व में मांग को तेज किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि विगत दो वर्ष पूर्व नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम में ग्राम प्रधान जोगी यादव ने अपनी ग्राम सभा में चौकी के लिए जमीन प्रस्तावित की और इसे स्वीकृति मिली और देवरांचल का वर्षाे पुराना सपना साकार हुआ। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि चौकी के निर्माण के बाद क्षेत्र में पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे छोटी-बड़ी घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकेगा। निकट भविष्य में पुलिस चौकी का निर्माण पूरा होने के साथ ही देवरांचल में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र