रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वीर लोरिक सभा द्वारा शनिवार को तीन किमी युवा कौशल परख दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें भोला यादव निवासी बड़ैलाताल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ पहलवान लालचंद यादव ने परिचय प्राप्त कर किया। तीन किमी की दौड़ नदौली से मोतीगंज बाजार तक रही। दौड़ मंे 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें भोला यादव बडै़लाताल प्रथम, रामराज यादव निजामाबाद द्वितीय, ज्योति शंकर अंधौरी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया। संयोजक विजय शंकर यादव ने कहा कि प्रतियोगिता से स्पर्धा की भावना आती है, एक दूसरे से आगे निकलने के साथ ही प्रेम सद्भाव भी जागृत होता है। गांवों में ऐसे आयोजन से खेलों को बढावा मिल रहा है। इस मौके पर कमलेश यादव, विजय कुमार, राजनाथ, टिल्ठू सोनकर, चंद्रिका प्रसाद, शैलेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा