बाबा साहब के विचारों का भारत बनाना है: भीम राजभर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस नेहरू हाल के सभागार में मनाया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि 6 दिसम्बर को परिनिर्वाण दिवस का दिन है, यह दिन पूरे भारतवर्ष के लिए शोक का दिन है। बसपा डॉ. साहब के सिद्धांतों पर चलती है। बाबा साहब के विचारों का भारत हमें बनाना है ताकि प्रत्येक भारतवासी का विकास हो सकें। बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर हम संकल्प ले रहे है कि बाबा साहब के विचारों व सिद्धांतों को फैलाने का काम करेंगे।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद शालिम अंसारी ने कहाकि इस मुल्क में कोई दूसरा बाबा साहब व कांशी राम जैसे मसीहा पैदा नहीं होगा। उनके विचारों का भारत बनाने के लिए बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज का विकास करने का काम किया। लेकिन भाजपा देश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रही है और मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है।
अध्यक्षीय सम्बोधन में पूर्व सांसद मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ डा. बलिराम ने कहा कि बाबा साहब जाति विहीन, समतामूलक समाज बनाना चाहते थे। जिसको आगे ले जाने का काम कांशीराम साहब ने शुरूआत की। उसे पूरा करने का काम बहन कुमारी मायावती कर रही हैं। बाबा साहब ने मानवतावादी धर्म बौद्ध धम्म स्वीकार किया और हम लोगों को भारतीय संविधान दिया। जिससे हम सभी सुरक्षित और मान सम्मान के भागींदार हुये। इस अवसर पर ओंकार शास्त्री, चेतई राम, विनोद चौहान, मुस्तनीर फराही, अब्दुल्ला, अरूण पाठक, रामविलास भाष्कर, विजय कुमार, अरविन्द कुमार जिलाध्यक्ष, रामपाल ठाकुर, चन्द्र भूषण, राशिद सहित भारी संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *