आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जातिगत गणना की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा सरकार पर दलितों व पिछड़ों के शोषण का आरोप लगाया।
आजाद समाज पार्टी कांशी राम भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष एके आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति व जिलाधिकारी को नामित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष एके आनंद ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे सरकार द्वारा जाति जनगणना शीघ्र कराया जाय। ओबीसी को निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 15 प्रतिशत आरक्षण और दिया जाय। एससी एसटी को निर्धारित 22.5 प्रतिशत आरक्षण अतिरिक्त 5 प्रतिशत आरक्षण और दिया जाय। सरकारी ठेकों में भी एससी एसटी के लोगों को निर्धारित आरक्षण दिया जाय। सरकार द्वारा भूमिहीनो को दिए गए पट्टों की भूमि पर अतिशीघ्र कब्जा दिलाया जाय। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार