भाटिनपारा-सहिजना मार्ग गड्ढ़ो में तब्दील

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर से मार्टीनगंज मार्ग के भाटिनपारा मोड़ से निकला सहिजना मार्ग दूरी लगभग चार किमी की सड़क टूट कर गड्ढ़ो में बदल गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और जर्जर सड़क को बनवाने की मांग उच्चाधिकारियों से किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षा होने पर जर्जर सड़क के गड्ढ़ो में पानी भर जाता है और मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर सड़क के दोनों तरफ बिखर गई हैं। आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढ़ो में गिरकर लोग अक्सर घायल होते रहते हैं। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से जर्जर सड़क को सही कराने की मांग किया लेकिन उदासीनता के चलते जर्जर सड़क ज्यो का त्यों पड़ा हुआ है। शुक्रवार को आक्रोशित सहिजना गांव के लोगों ने भाटिनपारा से निकली सहिजना जर्जर सड़क मार्ग को अविलंब बनाए जाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोहम्मद मुअज्जम, कामरान अहमद, जमीर अहमद, निशार अहमद, इरफान अहमद, मंगला प्रजापति, अरशद खान, बांकेलाल, ओबैदुल्ला आदि ने उच्चाधिकारियों से तत्काल जर्जर सड़क को बनवाने की मांग किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *