भाटिनपारा-सहिजना मार्ग जर्जर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के सिकरौर फूलपुर मार्ग स्थित भाटिनपारा मोड़-सहिजना मार्ग की दूरी दो किलोमीटर है। यह भाटिनपारा से सहिजना गांव स्थित मस्जिद तक जाता है। उक्त मार्ग का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व हुआ था। वर्तमान समय में मार्ग टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं। आएदिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। बार-बार जनप्रतिनिधियों से जर्जर मार्ग को नए सिरे से बनवाए जाने की मांग की गई, परंतु कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क को अविलंब बनाए जानें की मांग की। इस अवसर पर मोअज्जम, अबूफहद, अताउल्ला, मो.जीशान, मो.सलाहुद्दीन, छोटेलाल यादव, मो.फहीम, फैजान, बिसमिल्ला, मो.नवीद, मोसैब, मो.फैज, रहमान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *