भारद ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाज में सामाजिक समरसता लाने, छुआछूत, ऊंच नीच जाति पाति का भेद मिटाने को भारत रक्षा दल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन कलेक्ट्रट चौराहे पर स्थित रिक्शा स्टैंड पर किया गया।
भोज कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि भारत रक्षा दल द्वारा यह कार्य विगत 25 वर्षों से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस भोज में हम लोग कार्यकर्ताओं के घरों से सामाग्री लेकर खिचड़ी बना कर सामूहिक रूप से खिलाते हैं। कोई नमक, कोई चावल, कोई दाल कोई सब्जी देता है। यही खिचड़ी पर्व का मकसद भी है जिसपर संगठन कार्य कर रहा है। आज के भोज में 800 लोगांे ने खिचड़ी के साथ दही, चटनी, अचार, लाई गुड़ भी खाया। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी लोंगो की सेवा में लगे रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *