निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह ने कहा कि विद्यालय में हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस विगत कई वर्षों से मनाया जाता है। सुबह सुंदर कांड के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन हर वर्ष होता है जिसमें कस्बे के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। श्री सिंह ने कहा कि यह परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी, राम सुधार पासवान, डॉ.दिनेश प्रताप सिंह, सभापति तिवारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह, गणेश राम सोनकर, गुलाब यादव, मदन लाल यादव, गिरीश यादव, उमेश राय, सत्येंद्र सिंह, रहमान, संत प्रकाश, रंजीत सोनकर, सत्येंद्र पांडे, राहुल पाठक, अमिताभ त्रिपाठी, महेंद्र सोनकर, दिनेश मौर्य, तारकेश पाठक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र