आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुहम्मदपुर ब्लाक के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में शिव नारायण पंथ के राष्ट्रीय संगठन सचिव व कानूनगो पद से रिटायर्ड अच्छेलाल की स्मृति में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद डा. बलिराम ने कहा कि अच्छेलाल शिवनारायण पंथ के संत के साथ एक मजबूत सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि अच्छेलाल का निधन गांव व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में बाबा राजकुमार महंत, बाबा चंद्रबली महंत, जौनपुर के महंत राजनाथ मास्टर, हरिप्रकाश मास्टर, समाजसेवी राम अवतार सनेही, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही, इकबाल उर्फ चुन्नू, मिथिलेश मास्टर, शिव शंकर लाल, मनफेर सिपाही, सतिराम लेखपाल, हरिलाल, शिव प्रसाद राही, संतोष प्रधान, शिवलाल यादव, राम नगीना महंत,द्वारका प्रसाद ,धर्मू राम,राम बच्चन, नर्मदा रविंद प्रसाद, जेपी, पतिराम, दुर्गा प्रसाद, बांके लाल, सूरज आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल