भगवती छिन्नमस्ता चालीसा का हुआ लोकार्पण

शेयर करे

आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। दुर्वासा धाम पर कवि पं. सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन द्वारा रचित ’भगवती छिन्नमस्ता चालीसा’ का लोकार्पण हुआ। श्री मौनी बाबा आश्रम के श्री श्री 108 श्री शुभम दास जी महाराज ने चालीसा का लोकार्पण करते हुए इसे जनकल्याणकारी बताया और सराहनीय लेखन के लिए कुन्दन को बधाई दी।
श्री दशम् महाविद्या अनुसंधान पीठ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पीठ के संस्थापक श्री दुर्वेश्वरानंद संजय महाराज ने अपने उद्बोधन में पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन की रचनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चालीसा में दशों महाविद्या की स्तुति अत्यंत प्रभावशाली है, इसके प्रतिदिन पाठ से जीवन की अनेक बाधाएं दूर हो सकती हैं। इस मौके पर बगलामुखी आश्रम के पीयूष राजन हठयोगी, महंत संजय पांडेय, आचार्य रमाशंकर पांडेय, रासबिहारी सिंह, कुलबुल सिंह, जनार्दन सिंह, राहुल चौबे, अरविंद पांडेय, दीपचंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *