पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत आजमपुर गांव के मेले वाली बाग में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के तीसरे दिन कथावाचक पंडित जितेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया।
उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से प्रेत बाधा से मुक्ति हो जाती है और श्रीमद् भागवत कथा ऐसे ब्राह्मणों से कराना चाहिए जो संध्या बंदन करता हो और वेद वेदान्त का ज्ञाता हो, शारीरिक रूप से शुद्ध हो, मांस मदिरा का सेवन नहीं करता हो। साथ ही श्रोताओं को भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए जैसे अगर एक सप्ताह की कथा हो रही हो तो प्रयास करें कि एक सप्ताह व्रत का पालन करें। शारीरिक रूप से शुद्ध रहें, शुद्ध भोजन करें, तब जाकर कथा श्रवण करने का लाभ मिलेगा। कथा वाचक बीच-बीच में अपने भक्ति भजन से श्रोताओं के मन को मुग्ध कर देते थे। इस मौके पर पूरे क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय