माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला शिक्षा क्षेत्र के माहुल स्थित एक निजी उच्च प्राथमिक विद्यालय को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बंद करा दिया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र के निजी विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया।
अहरौला शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के दर्जनों से ज्यादा विद्यालय बिना मान्यता के संचालित किया जा रहे हैं और ऐसे विद्यालयों में धड़ल्ले से भारी भरकम फीस भी वसूली जा रही है। इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ द्वारा बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला जगदीश यादव को दिया गया। आदेश के अनुपालन में जांच करने को निकले खंड शिक्षा अधिकारी को नगर पंचायत माहुल के वार्ड नम्बर चार नेहरू नगर में द विशडम चिल्ड्रेन एकेडमी के नाम से एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को बिना मान्यता के संचालित पाया गया। बिना मान्यता के चल रहे इस स्कूल को बंद करा दिया गया और इसके संचालक को चेतावनी दी गई कि अगर पुनः इसे संचालित किया गया तो फिर जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला जगदीश यादव ने बताया कि ऐसे और भी कई विद्यालय हैं जिन पर कार्रवाई की जानी है। फिलहाल उनके द्वारा जांच की जा रही है जल्द ही उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह