पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया था गिरफ्तार
सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। जिले से बीते पांच मार्च को अपहरण किए गए नौ साल के बच्चे का शव बीती रात मीरजापुर के सीखड़ गांव में तालाब से बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने पहले ही दो लोगों को हिरासत में लिया था। उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया। शव को मीरजापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। एक बदमाश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है।
परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, घोरावल के पेड़ गांव निवासी अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे फुसलाकर बुलाया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को परिजनों ने अपहरण की तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में बच्चे की तलाश कर ही रही थी। बीती देर रात बच्चे का शव मीरजापुर जिले के चुनार के सीखड़ गांव में मिला। बच्चे के शव को बदमाशों ने पत्थर से बांधकर तालाब में डुबो दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर के जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद जब पुलिस ने दबिश देना प्रारंभ किया तो घोरावल क्षेत्र में ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दो बदमाश गणेश पुत्र पारसनाथ निवासी बगहा चुनार मीरजापुर और करण यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी कछुआ मीरजापुर घायल हो गए। करण यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया।
पुलिस की लापरवाही, ग्रामीणों में गुस्सा
मामले के बावत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है। एक बदमाश वाराणसी रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में मौजूद सर्जन सीएल गुप्ता ने बताया कि दूसरे बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार किया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। वहीं मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जैसे ही बच्चे के शव को बरामद होने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने घोरावल राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते पांच मार्च से लेकर अब तक बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने प्रयास नहीं किया। जबकि पुलिस ने दो लोगों को पहले ही हिरासत में लिया था। मौके पर फोर्स तैनात है।