आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फरेन्दा मोड़ के पास मंगलवार की रात लगभग ढाई बजे पुलिस मुठभेड़ में गोमांस तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इसमें जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, सात सौ नकदी व दो चाकू बरामद किया गया।
गौरी नरायनपुर के प्रधान रमेश यादव ने 21 सितंबर को तहरीर दी थी मोहम्मद, वसीम व नियाज उर्फ मोटू निवासीगण ग्राम खानकाह, थाना बिलरियागंज छुट्टा प्रतिबंधित पशुआंे को काटकर एवं उसके मांस को बोरी मंे भरकर मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे। ग्रामवासियांे द्वारा दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वसीम व नियाज मोटरसाइकिल से असलहा लहराते हुए भाग गए। मोहम्मद महमूद भी फरार हो गया। मौके से प्रतिबंधित पशु के मांस से बोरी बरामद हुई। पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
पुलिस ने 21 सितंबर को मोहम्मद महमूद को आजमपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक रुद्रभान पांडेय को क्षेत्रभ्रमण के दौरान एसआइ जावेद अख्तर ने सूचना दी कि मोतीगंज बाजार में एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए, लेकिन रुकने की बजाय बलाई की तरफ जा रहे हैं। इस प्रभारी निरीक्षक चकफरंेदा चौराहा से आगे बढ़े तथा फरंेदा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो बाइक पुलिस को देखकर बाइक को बाईं तरफ मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गए। एक बदमाश गौरी नरायनपुर गांव की तरफ भागते हुए पीछा करने वाले पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में नियाज उर्फ मोटू के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं वसीम को गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार