छठ घाटों पर बनायी जा रही बेदियां

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में सारे कार्य पर विराम लग गया है। मात्र डाला छठ की तैयारियों में लोग जुट गये हैं। फल ब्यवसाई, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार, बांसफोड़ दौरी, सुपहारा सूप आदि बनाने में लगे हैं। फल विक्रेता फलों से दुकानें सजा दिए हैं।
ऐसे फल जो इस छठ त्यौहार पर ही दिखाई देते हैं। झर बेइला भी देखने को मिल रही है। हर तरफ तैयारी ही तैयारी नजर आ रही है। सरकारी प्राइवेट वाहनों से बड़े शहरों से छठ पूजन हेतु आवागमन जारी है। कुंवर नदी में जहां कीचड़ युक्त गन्दा पानी जमा है हर नगर ग्रामवासी गन्दा पानी देख यह कहता हुआ वेदी बना रहा है कि इस गंदे पानी में व्रती महिलाएं कैसे खड़ी होंगी। वहीं नागा बाबा सरोवर पर पानी भरा जा रहा है पर कुंवर नदी किनारे पिपरहवा घाट और उचवा मुहल्ले में बने घाटों पर गंदे पानी को साफ कराकर पानी भरने की व्यवस्था न नगर पंचायत द्वारा की गई न ही समाजिक संगठनों द्वारा ही कोई पहल अब तक हो सकी है। इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर बिक्रम कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर फोन नहीं उठा। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बर्नवाल ने बताया कि आज चूना और फिटकरी डलवा दिया जायेगा। कल एक दम पानी साफ मिलेगा।
इनसेट–
थाना प्रभारी ले रहे घाटों का जायजा
फूलपुर (आजमगढ़)। छठ पर्व के मद्देनजर थाना प्रभारी फूलपुर निहार नन्दन हमराह संग नदी घाटों आवागमन के रास्तों अन्य जगहों का भ्रमण कर घाटों का जायजा ले रहे हैं। पूजा के अवसर पर समस्याओं के समाधान की चर्चा कर निदान में लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन ने कहा कि छठ पूजा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो इसके प्रयास में मै और मेरे हमराही सदैव तत्पर रहेंगे। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरक्षी घाटों पर मुस्तैद रहेंगी। चोर उचक्कों मनचलों पर विशेष नजर होगी और ऐसे तत्वों पर कठोर कार्यवाजो की जाएंगी। सब मिलकर प्रशासन शान्ति पूर्ण त्योहार सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कमर कस कर लगा है। प्रशासन कितना सफल होगा यह तो उन्नीस बीस नवंबर को पता चलेगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *