संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत अमृत सरोवर की हकीकत जानने के लिए वीडियो मिर्जापुर राजन राय ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले। उन्होंने नियाऊज गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। खुटौली गांव व रसूलपुर बरवा गांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर गांव के संभ्रांत लोगों से संपर्क किया।
ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग ग्रामीणों के साथ मिलकर अमृत सरोवर को सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 10 पेड़ लगाए। उस पेड़ का स्वयं देखभाल करें एक पेड़ एक पुत्र के समान होता है। बिना देखभाल के उसकी उत्पत्ति नहीं हो सकती। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अमृतसर सरोवर पर लाइट की व्यवस्था बनाई जाए लोगों के लिए सुंदर तरीके से बैठने की व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि बच्चे व ग्रामीण अमृत सरोवर पर बैठकर अपना सेल्फी ले सकें। उन्होंने कहा कि हर अमृत सरोवर पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाई जाए। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव, विनीत कुमार सिंह, मानस राय, संतोष कुमार यादव, संजय यादव, परविंद मौर्या, प्रमोद कुमार, रेनू भारती, कृष्ण मुरारी यादव, बृजेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव