खेल हो या जीवन, हर जगह अनुशासन की जरूरत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बूढ़नपुर तहसील सचिव राहुल मौर्य ने भगतपुर में ग्रामसभा विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
तहसील सचिव राहुल मौर्य ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत प्रतियोगिता में चलती रहती है। कभी हारते हैं तो कभी जीतते हैं। क्रिकेट से संघर्ष करने की सीख मिलती है, और शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजक समिति की सराहना की और कहा कि खेल हो या जीवन, हर जगह अनुशासन और कठिन साधना की जरूरत होती है। इस मौके पर आयोजक हर्ष सिंह, मंदीप गौड़, अजय गौड़, सौरभ सिंह, रजनीश सिंह,रणजीत यादव, श्रीचंद्र गुप्ता, मृतुन्जय सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *