आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। काफी समय पहले कुछ ऐसा हुआ था कि लोगों ने बाइक की सवारी कर बाजार आना छोड़ दिया था, लेकिन यातायात माह के नाम पर एक फिर ऐसा दिख रहा है कि बाइक से बाजार करने के पहले सोचना पड़ रहा है। हालत यह कि बाजार में कहीं सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सामान की खरीदारी करने के दौरान ही पुलिस बाइक की नंबर प्लेट की फोटो खींच चालान की रूपरेखा तैयार कर दे रही है।
तर्क यह कि सड़क पर वाहन नहीं खड़ा होना चाहिए। तर्क अपनी जगह, लेकिन इस बीच पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगे हैं। कारण कि मुख्य बाजारों में आधी सड़क तक ठेले वालों का कब्जा रहता है, तो वहीं पटरी कारोबारी के कब्जे में पूरी पटरी होती है। भीड़ भरे बाजारों में सड़क किनारे लग्जरी वाहन भी खड़े होते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता। पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते हैं। उदाहरण के तौर पर शहर के मुख्य चौक को ही लें, तो फुटपाथ से लेकर सड़क तक फल और फूल कारोबारियों का कब्जा रहता है। ऐसे में बाइक सवार अपना वाहन कहां खड़ी करें, कुछ समझ में नहीं आता। अगर कुछ मिनटों के लिए बाइक खड़ी कर खरीदारी कर रहे हैं तो पता चलता है कि पुलिस ने उनकी बाइक की नंबर प्लेट की फोटो खींच ली है। ऐसे में लोगों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है कि आखिर अगले दिन मोबाइल पर न जाने क्या मैसेज आ जाएगा। इस बाबत एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।
रिपोर्ट-सुबास लाल