प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों के चयन पर होगी कार्रवाई: बीडीओ

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे 2024 को लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,समस्त एडियोज की बैठक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास चयन प्रक्रिया में पात्रों के चयन में विशेष ध्यान देकर शासन के निर्देशानुसार गावों में खुली बैठक कर लाभार्थियों का चयन करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ ने बताया कि पूर्व में 13 बिन्दु का चयन प्रक्रिया में ध्यान देकर चयन करना था। वर्तमान समय में दस बिन्दुओं की जांचकर पात्र चुने जायंेगे। पात्र ब्यक्ति मोटर चालित चार पहिया का स्वामी यंत्रीकृत तीन चार पहिया कृषि उपकरण 50 हजार या उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्ड धारक सरकारी कर्मचारी सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृषि उद्यमो वाले परिवार का कोई सदस्य पन्द्रह हजार प्रतिमाह कमाने वाले आयकर दाता प्रोफेशनल टेक्स चुकाने वाला 2.5 एकड़ या अधिक भूमि का स्वामी 0.5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि के स्वामी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी भी हाल में नहीं मिलना चाहिए, न ही चयन होना चाहिए। अन्यथा जांच में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही के साथ ही रिकवरी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इस अवसर पर एडिओ पंचायत राधेश्याम, एडिओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, एडिओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा, एडिओ समाज कल्याण गौरव यादव, लेखाकार राजकुमार, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रामसिंगार यादव, दिलीप यादव, लक्खीलाल, चंदभान यादव, रेनू यादव, अंकुर यादव, मो.अंजर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *