फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन स्थित मीटिंग कक्ष में ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, खण्ड प्रेरक की संयुक्त साप्ताहिक समीक्षा बैठक खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रत्येक गांव में अब तक कराए जा रहे कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गयी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चयनित मॉडल गावों में आरआरसी सेन्टर का संचालन अतिशीघ्र कराए जाने का सख्त निर्देश दिया गया।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से सफाईं कर्मी द्वारा डोर टू डोर प्रत्येक मजरे से कचरा उठाकर आरआरसी सेन्टर पहुंचाया जाय। समूह की संबंधित दीदियों द्वारा छंटनी कराकर कबाड़ियों को उपयुक्त सामान को बिक्रय कर उससे मिलने वाले धन को कार्य करने वाली दीदियों को मानदेय दिया जाय। वित्तीय वर्ष 2023-24 का केंद्रीय वित्त राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि से कार्य करा 90 प्रतिशत भुगतान करा दिया जाय। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय शासकीय भवन पर उपलब्ध बूथों पर शौचालय व पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। 89 ग्राम पंचायतों में एक एकड़ से ऊपर के जलाशयों पर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाय। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवासों को अतिशीघ्र पूर्ण करा कर जीओ टैग कराया जाय। आगड़बाड़ी केंद्रों पर वर्तन और गैस चूल्हा सिलेण्डर तत्काल क्रय कर उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर शैलेन्द्र, रविकेश, बृजेश, राजेश यादव, अभिमन्यु यादव, सुनील कुमार, गुलाब शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय